अंजलि गौ शाला संवासा पर दैवग्य पं जगन्नाथ शर्मा की116 वीं जयंति के मौके पर सवांसा गायो को गुड खिलाकर पीपल के 116 पौधों सहित अन्य छायादार व फलदार पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो विनोद शास्त्री, डा चन्द्र शेखर शर्मा एवं सुरेश शर्मा एडवोकेट समेत कई प्रबुद्ध जनों ने एक पेड सौ पुत्र समान के शास्त्रो के संदेश को साकार करते हुए पौधारोपण किया। श्रीराम सेवा सेवा ट्रस्ट के श्री सुभाषचंद्र शर्मा डा प्रकाश चन्द्र सहित अनेको महिलाओ व पुरुषो ने हरियाली तीज पर हरियालो राजस्थान के मिशन को पूरा करते हुए अंजनी गोशाला सवांसा मेहनुमान चालीसा का पाठ वगायो को गुड खिलाकर पीपल सहित अनेक फलदार वछायादार पेड लगाए
Post Views: 365