भव्य कलश यात्रा के साथ हुई भागवत कथा की शुरूआत
शहर की नेहरू कॉलोनी में दासा का कुआं पर स्थित बालाजी महाराज के मंदिर पर भागवत कथा के आयोजन की शुरुआत के उपलक्ष्य में सोमवार को महाकाली मंदिर से बाजार में होते हुए कथा स्थल तक ध्वज पूजन के पश्चात कलश यात्रा निकाली गई, कलश यात्रा में 151 महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा में भाग लिया | *नीरज जोशी (वीर)* ने बताया कि भागवत कथा बृजवासी मनमोहन जी व्यास, द्वारा प्रतिदिन 17 अगस्त तक दोपहर 1 से 5 बजे तक सुनाई जाएंगी |
कथा के प्रथम दिन भागवत कथा का पूजन एवं महात्म्य पर प्रकाश डाला , बालाजी मंदिर एवं दाशेश्वर महादेव मंदिर की आकर्षण सजावट की गई |
इस दौरान सीताराम जोशी सुकार वाले,दिनेश जोशी लिवाली वाले,महेंद्र सैनी, प्रकाश सहारा, नंदकिशोर शर्मा,सुरेश सैनी,ताराचंद सैनी , सांवलराम सैनी ,कमलेश सैनी, गोविंद लाला भाई,रामकिशोर सैनी ,रामधन सहारा, राकेश शर्मा, अजय, शुभम, टीकम सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे