राजेश पायलट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालसोट में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत रंगोली बनाकर की ।
इस अवसर प्राचार्य डॉ सुभाष पहाड़िया ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान हर भारतीय को अपने घरों में तिरंगा लाने और हमारे देश की आज़ादी के जश्न में इसे गर्व से फहराने का निमंत्रण देता है। भारतीय राष्ट्रीय ध्वज सिर्फ़ एक प्रतीक नहीं, बल्कि हमारे सामूहिक गौरव और एकता का एक गहरा प्रतिनिधित्व है। इस कार्यक्रम के तहत सभी विद्यार्थियों को अपने घर पर भी तिरंगा फहराना है और हर घर तिरंगा वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड कर प्रमाण पत्र प्राप्त करना है। एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी लोकेश कुमार मीना ने बताया कि रंगोली की थीम ” हर घर तिरंगा ” रही जिसमें सहायक आचार्य राम भरोसी बैरवा और सुश्री डॉ नेहा राघव ने रंगोली का अवलोकन किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा बैरवा, अनिता सैनी की टीम, द्वितीय स्थान कोमल सैनी,पूजा सैनी,अंकिता मीणा तथा द्वितीय स्थान पायल सैनी, कोमल सैनी और तृतीय स्थान भारती मीणा,निशा बैरवा की टीम ने प्राप्त किया। इस अवसर पर एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी सुश्री भारती चतुर्वेदी, सह आचार्य हनुमान प्रसाद मीना,डॉ एच के सिंह, श्रीमती प्रिया भारती शर्मा, डॉ जितेन्द्र कुमार बैरवा, डॉ मोहन लाल खटीक, सुश्री गायत्री पांडिया एवं बड़ी संख्या में एन एस एस के स्वयंसेवक एवं रोवर रेंजर उपस्थित रहे।