जिला कलेक्टर ने किया आभामंडल के नशा मुक्त राजस्थान अभियान पोस्टर का विमोचन
दौसा – भगत सिंह आभामंडल द्वारा स्वस्थ व राष्ट्रप्रेमी समाज निर्माण की मूल अवधारणा पर चलाए जा रहे राज्यव्यापी नशामुक्त राजस्थान की पहल को जिला कलेक्टर श्री देवेन्द्र कुमार का साथ व समर्थन मिला |
जिला कलेक्टर ने आभामंडल की इस पहल को समयानुकूल बताया व अभियान के पोस्टर विमोचन के साथ इस आवश्यक पहल की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। आभामंडल संयोजक अमन शर्मा राजपूर्ण व अध्यक्ष लखन पाटोदिया ने जिला कलेक्टर महोदय को अभियान की विस्तृत जानकारी दी व अन्य जिलों में भी नशामुक्ति हेतु किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया |
अभियान प्रभारी फिजियोथैरेपिस्ट डॉ रवि शर्मा ने बताया की जिले के अन्य अधिकारियों ने भी आभामंडल के अभियान को समय की मांग बताया |
पुलिस उपाधीक्षक वृत्त दोसा आरपीएस श्री रवि प्रकाश शर्मा ने आभामंडल द्वारा आरंभ किए अभियान को राष्ट्र निर्माण का सच्चा सारथी बताया | शर्मा ने कहा की आज के समय की सबसे बड़ी समस्या नशे की लत है | नशे के विरुद्ध युद्ध आरंभ करके आम लोगो विशेषकर युवा वर्ग को जागृत करने एवं नशे से दूर रखने हेतु आभामंडल का प्रयास सराहनीय हैं।
मंडावरी एस एच ओ घासीराम जी ने आभामंडल के प्रदेश स्तरीय नशामुक्त राजस्थान अभियान को स्कूल, कॉलेज के युवाओं के मध्य जागरूकता फैलाने का सबसे सही मार्ग बताया व प्रदेश स्तर पर आभामंडल द्वारा सफलतापूवर्क प्रबंधन करके क्रियान्वयित किये जा रहे प्रयास को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया |
इस दौरान आभामंडल संयोजक अमन शर्मा राजपूर्ण, अध्यक्ष लखन पाटोदिया, अभियान प्रभारी डॉ रवि शर्मा, डा दीपिका , काजल , शिवांगी ,जय अखिल ठाकुरिया , राघव समेत आभामंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे|