गाजे बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा
चन्द्रेश्वरनाथ मंदिर पर चातुर्मास महोत्सव व अखण्ड रामायण पाठ की शुरुआत
लालसोट. देवशयनी एकादशी के मौके पर रविवार को शहर के श्रीचन्द्रेश्वर महादेव मंदिर पर चातुर्मास व अखण्ड रामायण पाठ महोत्सव की शुरुआत हुई। इस मौके पर शहर के महाकाली मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। कलश पूजन के बाद कलश यात्रा ज्योतिबा सर्किल, अशोक सर्किल, जवाहर सर्किल एवं झरंडा चौक होते हुए श्रीचन्द्रेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंची। कलश यात्रा में 101 महिलाओं ने कलश धारण किए। श्रीचन्द्रेश्वर महादेव मंदिर पर पं. सत्यनारायण शर्मा के सानिध्य में मंगेश लामडा द्वारा विधिवत पोथी पूजन करवाया गया तथा आरती के पश्चात् रामायण पठन प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को केसरिया ठंडाई एवं प्रसाद का वितरण किया गया। मंडल के अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, संरक्षक सीताराम शर्मा पूर्व चेयरमैन प्रेम प्रकाश चौधरी, बाबूलाल हाड़ा, पंडित अवधेश पारीक,रामचरण बोहरा, सीताराम पारीक, दिनेश गोयल, कैलाश चौधरी, महेश पाराशर, सत्यनारायण चतुर्वेदी, मदन जांगिड़, कैलाश बेनीवाल, प्रकाश जोशी, प्रदीप सोनी, जय प्रकाश शर्मा, ताराचंद पारीक, अभिनव त्रिपाठी, सर्वेश पारीक, स्वयं प्रकाश जोशी, राजेश मिश्रा, लल्लू प्रसाद जागा, विष्णु जोशी, कपिल पारीक एवं नाथूलाल प्रजापति, पंकज सोनी समेत कई श्रद्धालुओं ने भी पूजा अर्चना की।