सोमवार को संस्कृत सप्ताह का आयोजन राजकीय महाविद्यालय कल्लावास में किया गया। जिसके अन्तर्गत विभिन्न एवं साहित्यिक गतिविधियों में भाषण प्रतियोगता, वाद विवाद एवं संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन संस्कृत सप्ताह के रूप में मनाया गया किया गया।
संस्कृत दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में सरस्वती पूजन से प्रारंभ किया गया। इस संस्कृत सप्ताह का आयोजन प्राचार्य डॉ अशोक कुमार मीना के निर्देशानुसार में किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा भारतीय परंपरा को सुदृढ़ करने वाली संस्कृत भाषा की अभिवृद्धि के लिए छात्र छात्राओं को जागरूक करने को कहा गया । इसी क्रम में डॉ पूजा तनेजा ने संस्कृत को समस्त भाषाओं की जननी बताते हुए हमारी भारतीय संस्कृति को अक्षुण बनाए रखने के लिए समस्त छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। तथा मनीष कुमार बैरवा ने भारतीय संस्कृति के महत्व को बताते हुए वासुदेव कुटुंबकम् की भावना को प्रदर्शित किया। सुश्री सुनीता मीना ने संस्कृत भाषा में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाली छात्रवृत्तियों के बारे मे बताया एवम् विभिन्न विषयों की समग्र कड़ी के रूम में संस्कृत भाषा पर जोर दिया।
तथा डॉ ममता शर्मा ने मंच संचालन करते हुए संस्कृत भाषा को सैद्धांतिक एवं वैज्ञानिक भाषा का दर्जा दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ रघुवीर सिंह, लाखन कुमार महावार, दुर्गा चौधरी एवम् समस्त स्टाफ उपस्थित रहे तथा सभी विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा के अभिवर्धन में योगदान के लिए शपथ दिलाई गई।