amar ujala samwad: अलग-अलग विषयों पर सार्थक चर्चा के लिए पहचाने जाने वाला ‘अमर उजाला संवाद’ पहली बार मध्य प्रदेश में होने जा रहा है। राजधानी भोपाल के ताज लेकफ्रंट होटल में यह 26 जून को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, सांसद और अभिनेता रवि किशन, पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक और मोटिवेशनल स्पीकर अमोघ लीला दास जैसी हस्तियां शिरकत करेंगी।
रजिस्टर करें और संवाद का हिस्सा बनें
देश के कई शहरों को जिस अमर उजाला संवाद का मंच मिला, वही मंच अब पहली बार झीलों की नगरी भोपाल में सज रहा है। आम लोगों से जुड़े मुद्दों और देश का भविष्य तय करने वाली नीतियों पर अगर कहीं दमदार बात होती है, तो वह मंच है अमर उजाला संवाद। इस बार भी अमर उजाला संवाद – मध्य प्रदेश में वो सवाल उठेंगे, जो आपके दिल में हैं और वो जवाब मिलेंगे, जिन्हें जानना-सुनना जरूरी है।
अगर आप भी अमर उजाला संवाद – मध्य प्रदेश का हिस्सा बनना चाहते हैं तो बस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए और रजिस्टर कर लीजिए।
https://www.amarujala.com/samwad-register
A post shared by अमर उजाला संवाद (@amarujalasamwad)