Home » राजनीति » भारत के लिए नामित विकेटकीपरों द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में ऋषभ पंत ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ा भारत बनाम इंग्लैंड

भारत के लिए नामित विकेटकीपरों द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में ऋषभ पंत ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ा भारत बनाम इंग्लैंड

Facebook
Twitter
WhatsApp

भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाया। पंत ने शोएब बशीर पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया। यह पंत का सातवां टेस्ट शतक है और वह टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। पंत और शुभमन गिल की साझेदारी के दम पर भारत का स्कोर 400 रन के पार पहुंच गया है।




Trending Videos

Most Test centuries by designated wicket keepers for India Rishabh Pant surpass MS Dhoni in list IND vs ENG

शुभमन और पंत
– फोटो : BCCI X


गिल के साथ निभाई शानदार साझेदारी

 

भारत को इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत की शुरुआत अच्छी रही थी और यशस्वी जायसवाल तथा केएल राहुल ने टीम को मजबूत शुरुआत दी थी। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद गिल और पंत ने मोर्चा संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों को सफलता हासिल नहीं करने दी थी।

हालांकि, भारत को कप्तान शुभमन गिल के रूप में चौथा झटका लगा। इसके साथ ही गिल और पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 209 रनों की साझेदारी का अंत हुआ। शोएब बशीर ने गिल को जोश टंग के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई। गिल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 227 गेंदों पर 19 चौकों और एक छक्के की मदद से 147 रन बनाकर आउट हुए।

पंत इस मैच में अलग रंग में नजर आए हैं और दूसरे दिन उन्होंने तेज बल्लेबाजी की है। पंत का यह काफी अहम है क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, पंत टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड धोनी के नाम था जिन्होंने टेस्ट में छह शतक लगाए थे। वहीं, पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा तीन शतक लगाकर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।


Most Test centuries by designated wicket keepers for India Rishabh Pant surpass MS Dhoni in list IND vs ENG

ऋषभ पंत
– फोटो : BCCI X


छक्के लगाने के मामले में भी आगे निकले पंत

 

पंत ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 79 छक्के लगाए हैं और उन्होंने इस मामले में भी धोनी को पीछे छोड़ दिया है। पंत ने 76 पारियों में ऐसा किया है। धोनी ने 144 पारियों में 78 छक्के लगाए हैं। पंत से आगे फिलहाल वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा हैं। सहवाग ने 90 और रोहित ने 88 छक्के लगाए हैं।


Most Test centuries by designated wicket keepers for India Rishabh Pant surpass MS Dhoni in list IND vs ENG

ऋषभ पंत
– फोटो : BCCI X


तीन बल्लेबाजों ने लगाए शतक

 

इस मैच में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं। एशिया के बाहर यह चौथी बार है जब किसी टेस्ट मैच की किसी पारी में भारत के तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं। इस मैच में यशस्वी, गिल और पंत ने सैकड़ा लगाया है। इससे पहले 1986 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुनील गावस्कर, श्रीकांत और मोहिंदर ने शतक लगाए थे। वहीं, 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली तथा 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सहवाग, द्रविड़ और मोहम्मद कैफ ने एक ही पारी में शतक लगाए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

Cricket Score

Live Poll

Are You Satisfied Rangila Media24