जिला चिकित्सालय लालसोट में दो जटिल ऑपरेशन किए गए । राजकीय जिला अस्पताल लालसोट में आज दो मेजर सर्जरी की गई।
गंडोरी देवी जो कि लंबे समय से अनियमित माहवारी और बच्चेदानी में गांठ से की समस्या से परेशान थी
इसके लिए ऑपरेशन करना ही उपचार था जिनका सफल ऑपरेशन सर्जन डॉक्टर मनीष सैनी द्वारा किया गया
दूसरा ऑपरेशन मरीज रतीराम का किया जिसके बाईं तरफ के वृषण बाहर घूम जाने के कारण खून का दौरा रुक गया था और दर्द से परेशान था जिसका ऑपरेशन ही इलाज था मरीज का ऑर्किडेक्टॉमी ऑपरेशन सर्जन डॉक्टर प्रकाश सेहरा द्वारा की गई।
सर्जिकल टीम में डॉक्टर रामकिशोर सैनी, डॉ रवींद्र सिंह चौहान (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर आशीष शर्मा एनेस्थेटिक, नर्सिंग ऑफिसर संगीता शर्मा, नीरू मीणा, रवीना चाहर, सत्येंद्र शर्मा, सागर शर्मा और दिनेश शर्मा का योगदान रहा।
Post Views: 938