ग्राम पंचायत महारिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग राजस्थान के पंचांगानुसार रक्षा सूत्र बंधन दिवस बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया।
प्रधानाचार्य कैलाश चंद मीना ने कहा कि रक्षा सूत्र बंधन भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। इस अवसर पर छात्रों ने एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर अपने रिश्तों को मजबूत बनाने का संदेश दिया। व्याख्याता भुराराम योगी ने रक्षा बंधन की एतिहासिक और पौराणिक मान्यताओं पर प्रकाश डालते हुए इस उत्सव को भारत का महत्वपूर्ण त्यौहार बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी के.के.शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कर कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के लिये विद्यार्थियों को रक्षा सूत्र व उपहार विद्यालय की ओर से उपलब्ध कराये गये।अब अवसर पर यथावत कार्यग्रहण करने वाले प्रधानाचार्य दीपक कुमार जौलिया, व्याख्याता सांवलाराम मीना, महेश कुमार मीना, पिंकी बानो, कृष्णा अग्रवाल,अंकेश सैनी, विजय कुमार मीना, श्यामलाल शर्मा, अशोक कुमार, सुनील, योगेश मीना सहित सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों ने भाग लिया।