अनुराग- 31के तहत 68 पितृ विहीनों को पाठ्य सामग्री वितरित, 101 तुलसी पौधों का वितरण, 11पीपल के पौधे लगाए
अनुराग सेवा संस्थान के स्थापना के इक्तीस वर्ष पूर्ण होने पर संस्थान द्वारा “अनुराग -31” के अन्तर्गत आयोजित 31 विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ली में 68 बालक -बालिकाओं को पाठ्य सामग्री,तथा घर घर तुलसी अभियान के अन्तर्गत 101 तुलसी पौधों का वितरण किया तथा 11 पीपल के पौधे लगाए गए।
संस्थान द्वारा पिता विहीन बालक बालिकाओं के लिए संचालित अनुराग शिक्षा पूर्णता अभियान के अन्तर्गत पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दौसा उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लूणिया ने कहा कि वंचित बालकों की शिक्षा के लिए काम करना बहुत ही पुण्य का कार्य है। शिक्षा से ही जीवन के अंधकार को दूर कर समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर संस्थान सचिव श्याम सुन्दर शर्मा ने संस्थान का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संस्थान द्वारा विगत 31 वर्षों में आयोजित की गई गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का ब्योरा प्रस्तुत किया तथा इस वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी साझा की।
इस अवसर पर उपकोषाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने संस्थान द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकारों से सम्बद्ध कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए संस्थान की भूरी भूरी प्रशंसा की। प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु शर्मा ने सभी का स्वागत किया।मंच संचालन गोपाल नारायण ने किया।
इस अवसर पर आयोजन समिति सदस्य कैलाश तिवाड़ी, प्रेस सचिव अनिल नीमला, ब्रजेश तिवाड़ी, सुशील शर्मा, श्रीमती जीतू शर्मा, श्रीमती मीरा मीना, बालकृष्ण शर्मा, संस्थापक संयोजक सियाराम शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे