मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल आएंगे डूंगरपुर भाजपा पदाधिकारियों ने लिया तैयारी का जायजा 70 हजार लोगों के जीमण की तैयारियों में जुटे हलवाई
लालसोट. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 4 अगस्त को विधायक रामबिलास मीणा के जन्मदिन के मौके पर उनके गांव डूंगरपुर में आयोजित होने वाले बिल्व पत्र समापन समारोह में शामिल होंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा र्ईसरदा परियोजना के पैकेज 3 अ(लालसोट) के तहत करीब 349 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यो का शिलान्यास भी करेंगें। इस मौके पर आयोजित होना वाला कार्यक्रम करीब 40 बीधा जमीन के क्षेत्र में आयोजित होगा, जहां एक विशाल डोम, हेलीपेेड, पार्किंग स्थल एवं जीमण स्थल बनाए जा रहे है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर डूंगरपुर गांव में तैयारियां जोर-जोर से जारी है,बिल्व पत्र समापन समारोह के मौके पर आयोजित होने वाले विशाल भोज कार्यक्रम के लिए 70 हजार लोगों के भोजन की तैयारी भी शुरू हो गई है, दर्जनों हलवाई भोजन सामग्री तैयार करने में शनिवार से ही जुट गए हैं। सीएम के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने पहुेंचे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने तो भट्टी पर बैठ कर हलवार्ईयों के साथ मिठाई बनाने का कार्य भी किया। जिला अध्यक्ष लक्ष्मी रैला, सभापति सोनू बिनोरी, सतपाल मीना, सर्व ब्राह्मण महासभा के नगर अध्यक्ष राकेश जोशी, डॉ. शंभूलाल कुई वाला, रुपसिंह सूरतपुरा, अशोक हट्टिका, अनिल बैनाड़ा, पूरण खाड्या, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. प्रभूदयाल शर्मा, रामसिंह कांकरिया, जिला महामंत्री हरकेश मटलाना समेत कई जनों ने भी सीएम आगमन के आयोजन से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया।(नि.प्र.)
जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की मिटिंग
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के डूंगरपुर आगमन को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला भी तैयारियों को लेकर जोर शोर से जुट गया है। जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार एक दिन के अंतराल के बाद शनिवार को दोबारा डूंगरपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने उपखण्ड अधिकारी विजेन्द्र मीना, बीएन मीना, डिप्टी एसपी चारुल गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों के साथ सभा स्थल पर बनाए जा रहे डोम समेत अन्य कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विधायक के साथ तैयारियों से जुुड़ी चर्र्चा की। बाद में जिला कलक्टर राहुवास तहसील कार्यालय पर पहुंचें, जहां उन्होंने सभी अधिकारियों की मिटिंग लेते हुए कई दिशा निर्देश भी दिए।