लालसोट उपखंड के चांदसेन ग्राम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निजी क्षेत्र के AU बैंक द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत जरुरतमंद छात्रो को नि: शुल्क बैग वितरित किए
इस अवसर पर बैंक के ब्रांच मैनेजर देवेंद्र सिंह एवं उदय सिंह विनोद कुमार आशु एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू लाल मीणा उप प्रधानाचार्य रेनू शर्मा दिनेश कुमार पारीक श्रीमती केशांति मीना पुष्पा मीणा महेश पाराशर महेश शर्मा रमेश चंद्र मीणा हंसराज गुप्ता कैलाश प्रसाद मीणा पालुंदा विजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे एवं सभी पितृ विहीन एवं जरूर मंद छात्र-छात्राओं को निशुल्क बैग वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा शिक्षा के माध्यम से विद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान शंभू लाल मीणा द्वारा AU बैंक शाखा के ब्रांच मैनेजर एवं प्रतिनिधियों का छात्र-छात्राओं को बैग वितरण के लिए आभार व्यक्त किया गया