सीएम भजनलाल शर्मा चार अगस्त को डूंगरपुर लालसोट आएंगे, लगातार दूसरे साल विधायक के जन्मदिन के मौके पर आ रहे हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री
लालसोट. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार दूसरे वर्ष चार अगस्त को विधायक रामबिलास मीना के जन्म दिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम एवं बिल्व पत्र समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डूंगरपुर गांव आएंगे।
मुख्यमंत्री के दौरा तय होने के बाद प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर मनमोहन मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीना, उपखण्ड अधिकारी विजेन्द्र कुमार मीना, नांगल राजावतान डिप्टी एसपी चारूल गुप्ता एवं थानाधिकारी रजत खीची गुरुवार दोपहर को डूंगरपुर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल, हेलीपेड एवं पार्किंग स्थलों का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए जिला कलक्टर ने विधायक रामबिलास मीना से चर्चा भी की। विधायक ने बताया कि सीएम का 4 अगस्त को करीब 12 बजे आने का कार्यक्रम है। इस मौके पर वे लालसोट विधानसभा क्षेत्र में करीब 350 करोड़ की लागत से ईसरदा परियोजना के तहत जल जीवन मिशन के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही जन्म दिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम एवं बिल्व पत्र समापन कार्यक्रम में शामिल होकर क्षेत्र की जनता से रुबरू होंगें।