Home » Blog » सर्व ब्राह्मण महासभा की बैठक आयोजित नगर अध्यक्ष पद लक्ष्मण शर्मा मनोहरका तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद शर्मा बुर्जा वाले एवं जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सुनील चतुर्वेदी को किया नियुक्त

सर्व ब्राह्मण महासभा की बैठक आयोजित नगर अध्यक्ष पद लक्ष्मण शर्मा मनोहरका तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद शर्मा बुर्जा वाले एवं जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सुनील चतुर्वेदी को किया नियुक्त

Facebook
Twitter
WhatsApp

सर्व ब्राह्मण महासभा की बैठक आयोजित नगर अध्यक्ष पद लक्ष्मण शर्मा मनोहरका तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद शर्मा बुर्जा वाले एवं जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सुनील चतुर्वेदी को किया नियुक्त

 लालसोट. श्री परशुराम मंदिर में सर्व ब्राह्मण महासभा लालसोट की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें दौसा जिला अध्यक्ष ऋषभ शर्मा एवं दौसा जिला प्रभारी अशोक खेड़ला सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में सर्वसम्मति से नगर अध्यक्ष पद पर लक्ष्मण शर्मा मनोहरका को , तहसील अध्यक्ष पद पर रामप्रसाद शर्मा बुर्जा वाले एवं जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ के पद पर सुनील चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया।

नवनियुक्त पदाधिकारियों से आगामी एक माह में अपनी अपनी कार्यकारिणी बनाने का सुझाव दिया है।

बैठक को नवनियुक्त नगर अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा मनोहरका ने संबोधित करते हुए कहा कि सर्व ब्राह्मण महासभा लालसोट की कार्यकारिणी को पुनः सक्रिय करने की आवश्यकता है ताकि समाज हित में उत्तम कार्य किए जा सकें और आगामी समय में संगठन में विस्तार करके समाज में विघटन को रोककर मजबूती प्रदान करने का प्रयास किया जा सके।

जिला प्रभारी अशोक खेड़ला ने अपने संबोधन में कहा कि सर्व ब्राह्मण महासभा लालसोट की कार्यकारिणी का प्रदर्शन पूरे दौसा में अव्वल रहा है और अब सामूहिक रूप से हमें इसे बरकरार रखना है।

जिला अध्यक्ष ऋषभ शर्मा ने कहा कि सर्व ब्राह्मण महासभा तेंतीस साल पुराना संगठन है और वे स्वयं उन्नीस सालों से जिला अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं।

समाज सेवा में वह समाज के पीड़ित, शोषित, वंचित एवं आर्थिक रूप से असहाय परिवारों की सहायता करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

सर्व ब्राह्मण महासभा लालसोट भी जब भी अपने क्षेत्र के लिए कोई सहायता की बात करने को कहेगा तो पूरी निष्ठा के साथ जिला कार्यकारिणी सदस्य साथ रहेंगे।

समाज सेवा ही उनका एक मात्र ध्येय है।

इस अवसर पर दौसा से आए हुए पदाधिकारियों का भगवान श्री परशुराम जी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों का भी दुपट्टा पहनाकर एवं मुंह मीठा करवाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

इस बैठक में कार्यकारी जिलाध्यक्ष विनीत उपाध्याय, राजेन्द्र पुराका, महेश शर्मा बैंक वाले, नरेंद्र शर्मा ढाबा वाले, विनीत बोहरा, राजकुमार पाराशर, अभिनव जैमिनी, अश्विनी पांखला, दिनेश वैष्णव , संजय अग्रीका सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

Cricket Score

Live Poll

Are You Satisfied Rangila Media24