संभागीय आयुक्त ने लिया जिला हॉस्पिटल का निरीक्षण
बेड व संसाधन उपलब्ध कराने का दिया भरोसा
लालसोट. संभागीय आयुक्त पूनम ने शुक्रवार को शहर के श्यामपुरा कलां रोड़ पर स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने ईमरजेंसी, ओपीडी, आईपीडी ब्लॉक, मेल व फीमेल वार्ड और एमसीएच विंग में पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं नए भवन में आवश्यक सभी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ओपीडी ब्लॉक में आभा ऐप के द्वारा क्यूआर कोड के जरिये ऑनलाईन स्लिप एवं टोकन लेने की जानकारी ली गई तथा भविष्य मे सभी ओपीडी पर्चिया ऑनलाईन क्यूआर कोड सिस्टम से जनरेट करने के निर्देश दिये गए, साथ ही पीएमओ द्वारा अस्पताल परिसर में मोबाईल नेटवर्क कनेक्टीविटी समस्या से अवगत कराया गया जिस पर जिला कलक्टर को तुरन्त आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। संभागीय आयुक्त ने एमसीएच विंग में लेबर रूम, सोनोग्गग्राफी कक्ष, पिडियाट्रिक वार्ड, एएनसी पीएनसी वार्ड का निरीक्षण कर पीएमओ को संस्था में बेडों की संख्या बढ़ानें के निर्देश दिये तथा साथ ही साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चोबन्द करवाने के निर्देश दिए। जिला हॉस्पिटल एवं एमसीएच विंग के वार्ड मेंं बेड की कमी को लेकर उन्होंने पीएमओ डॉ. राजकुमार सेहरा से पूछा तो पीएमओ ने बताया कि जितने बेड उपलब्ध है, उतने लगा रखे है और बेड के लिए अधिकारियों को पत्र लिख कर बताया जा चुका है। इस दौरान पीएमओ ने संभागीय आयुक्त को बताया कि जिला चिकित्सालय में ओटी तो मौजूद है, लेकिन वहां पर्र्र्याप्त संसाधन व उपकरण नही है, चार मोडूयलर ओटी उपलब्ध कराए जाए, जिससे सभी ऑपरेशन यहां हो सके। संभागीय आयुक्त ने शीध्र ही पर्याप्त बेड,पर्र्र्याप्त संसाधन व उपकरण उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। पीएमओ ने संभागीय आयुक्त को मेडिकल ज्यूरिस्ट, आर्थोपेडिक, बाल रोग एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सक भी नियुक्त करने की मांग रखी।