लालसोट विधायक ने किया सवांसा में 132 केवी जीएसएस का लोकार्पण

लालसोट. विधायक रामबिलास मीना ने शनिवार को सवांसा गांव में बने 132 केवी जीएसएस का लोकर्पण करते हुए विधिवत रुप से एक फीडर पर विद्युत आपूर्ति को भी शुरू किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामबिलास मीना ने कहा कि सवांसा में 132 जीएसएस सेे विद्युत आपूर्ति होने से क्षेत्र की करीब एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों के सैकड़ों गांवों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी, सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ होगी और विद्युत संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान मिलेगा, जिससे क्षेत्र के विकास को नई गति प्राप्त होगी। कार्यक्रम में एक्सईन नीरज बत्रा,रमेशचंद मीना, सहायक अभियंता मुकेश मीना, कनिष्ठ अभियंता अमित मलहोत्रा, लोकेन्द्र मीना, जिला उपाध्यक्ष रूप सिंह मीना, अनिल बैनाड़ा, अशोक हट्टिका एडवोकेट, महामंत्री चंद्रमल मीना, मुकेश मीना, रामखिलाड़ी मीना, मंडल अध्यक्ष बलराम बैरवा, श्रीफूल मीना, सत्यनारायण गुप्ता,, हरिओम योगी, रोशन लाल नालावास,सुरजन मीना, रामकेश मीना भी मौजूद रहे।
