राजेश पायलट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालसोट में आज रंग मल्हार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने मिट्टी के तवे को कैनवास बनाकर विभिन्न चित्र कलाकृतियां बनाई।
प्राचार्य प्रोफेसर सुभाष पहाड़िया ने बताया कि कलाविद डॉ. विद्यासागर उपाध्याय की परिकल्पना पर आधारित सोलहवां रंग मल्हार-2025 का आयोजन महाविद्यालय के चित्रकला विभाग द्वारा किया गया जिसके अंतर्गत सहायक आचार्य डॉ नीतू श्रीमाली के निर्देशन में बच्चों ने ‘क्ले तवा’ की थीम पर मिट्टी के तवे पर पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक विरासत, जल है तो कल है, जैव विविधता, सनातन संस्कृति और जीवन मूल्य आदि विभिन्न भावों को व्यक्त करती मनोहारी चित्र कलाकृतियां बनाकर प्रदर्शनी लगाई। रंग मल्हार का आयोजन अच्छी बारिश की कामना के लिए किया जाता है जिसमें बच्चे हर वर्ष एक कैनवास निर्धारित करते हैं और उसी पर अपनी रचनात्मक और सृजन क्षमता को व्यक्त करती विभिन्न चित्र आकृतियों के माध्यम से इंद्र देव को प्रसन्न कर अच्छी बारिश की कामना करते हैं। इस वर्ष मिट्टी के तवे पर कूची और रंगो से अपने मनोभावों को चित्र के रूप में व्यक्त किया। प्राचार्य प्रोफेसर सुभाष पहाड़िया और संकाय सदस्यों ने कलाकृतियों का निरीक्षण किया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रोफेसर पी एम मीना, सह आचार्य डॉ एच के सिंह, सहायक आचार्य डॉ जितेंद्र कुमार बैरवा, प्रिया भारती शर्मा, लोकेश कुमार मीना, राकेश कुमार मीना, साक्षी मीना, कांता मीना, राम भरोसी बैरवा, डॉ मोहन लाल खटीक, भारती चतुर्वेदी, नेहा राघव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।