शहर से बारिश के बीच निकली विशाल कावड़ यात्रा जगह जगह हुर्ई पुष्प वर्षा
लालसोट. शहर से बारिश के बीच शुक्रवार को जब विशाल कावड़ यात्रा गुजरी तो ऐसा नजारा लगा कि स्वयं इन्द्रदेव की भगवान शंकर के भक्त्तों पर जलाभिषेक कर रहे होगा। जिले के खवारावजी कस्बे के शिवशंकर सेवा समिति के तत्वावधान में कावडिय़ों की यात्रा भगवतगढ से रवाना हो कर शुक्रवार शाम को लालसोट शहर में पहुंची। मंडी तिराहे पर कावड़ यात्रा पहुंचने के साथ ही तेज बारिश का दौर भी शुरू हो गया, लेेकिन पुलिस सुरक्षा के बीच गुजर रहे करीब 500 कावड़ यात्रियों का जोश उफान पर था, सभी कावडिय़ें बम बम भोले के जयकारें लगाते बारिश के बीच गुजरे तो हर किसी की उनकी शिव भक्ति की सराहना की। यात्रा का शहर में सैनी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष गिर्राज सैनी कंछला की अगुवाई में ज्योतिबा फूले सर्किल पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।