राजस्थान आदिवासी मीना सेवा संघ एवं आदिवासी मीना कर्मचारी संघ लालसोट के संयुक्त तत्वाधान में उपखंड मुख्यालय पर कोथुन रोड लालसोट में आदिवासी मीणा छात्रावास में विश्व आदिवासी दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया
जिसके मुख्य अतिथि बृजमोहन मीणा पूर्व शासन सचिव एवं विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष कांनजी सरपंच सुरतपुरा तथा सरपंच संघ के अध्यक्ष हेमराज मुकुंदपुरा रहेI समारोह की अध्यक्षता सत्यनारायण मीणा सीबीआई लालसोट ने की इस मौके पर मीन भगवान बिरसा मुंडा एवंम अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कर दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि ने बताया की विश्व आदिवासी दिवस यूनेस्को द्वारा 1994 में घोषित किया गया था जिसको भारत सरकार ने इस दिन का अवकाश घोषित किया है आदिवासी हमेशा प्रकृति पूजक रहे हैंI सीईओ लालसोट ने कहा की बिरसा मुंडा हमेशा आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़ते रहे उन्होंने जल ,जंगल और जमीन के लिए हमेशा संघर्ष किया जिसे आदिवासी हमेशा याद रखेंगे I तहसील अध्यक्ष हीरालाल बगड़ी ने इस मौके पर कहा की सरकार को जय मीनेश कल्याण बोर्ड का गठन करना चाहिए जिससे आदिवासी समुदाय को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके इस मौके पर सरपंच संघ अध्यक्ष हेमराज मुकुंदपुरा, कांनजी सरपंच सुरतपुरा, बृजमोहन मीणा नगरियावास, समाजसेवी राम अवतार जोरवाल, रेवत पटेल ,समीर, मेवाराम इन्दावा, जगदीश सोनंदा, प्रधानाचार्य कैलाश श्रीमा, पीएनबी मैनेजर पृथ्वीराज मीणा ,अमरचंद देवली, गोपाल बिलोना खुर्द, अशोक खुरा ,गिर्राज लाडपुरा ,कमलेश लोटन ,घनश्याम बड़ेखंण,घूम सिंह काकरिया, पूर्व प्रधान केदार नगरियावास , राकेश महाराजपुर, रामकिशोर खटवा सीताराम बड़े खंड, रमेश चंद श्रीमा ,राम खिलाड़ी
राजेश,रामजीलाल मीणा सहित दर्जनों वक्ताओं ने अपने विचार रखें एवं इस मौके पर छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण भी किया गयाI कार्यक्रम का संचालन हीरालाल बगड़ी द्वारा किया गयाI