लालसोट में शुक्रवार को श्री घोटेश्वरनाथ महादेव के जलाभिषेक के लिए हरिद्वार से लाए गंगाजल के 1551 कलशों की यात्रा से पूरे शहर का माहौल शिवमय हो गया, चारों ओर बम भोले के नारों की गूंज सुनाई दे रही थी। कलश यात्रा में मुख्य ध्वज यजमान कमलेश कुमार अमित कुमार (एडवोकेट) लेकर चल रहे थे। यात्रा में जीवन्त झाकियों का भी प्रदर्शन हुआ। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने भी कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा के पश्चात पंगत प्रसादी का भी आयोजन हुआ। (Rm24)
Post Views: 267