Home » Blog » लालसोट में आयोजित हुआ रंग मल्हार 2025, कलाकारों ने उकेरी मिट्टी के तवों पर भावनाएं

लालसोट में आयोजित हुआ रंग मल्हार 2025, कलाकारों ने उकेरी मिट्टी के तवों पर भावनाएं

Facebook
Twitter
WhatsApp

देश प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना एवं कलात्मक अभिरुचि उत्पन्न करने का 16वां अंतरराष्ट्रीय रंग मल्हार कार्यक्रम आज 13 जुलाई को देश-विदेश में एक साथ ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड पर कलात्मक रुचि रखने वाले विभिन्न आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष वर्ग के द्वारा बड़े उत्साह के साथ प्रदर्शित किया गया है इसी क्रम मैं टीम रंग मल्हार एवं कला ग्रुप दोसा जिला एवं रंगीला मीडिया 24 के द्वारा दौसा जिले मैं लालसोट शहर के पीएम श्री श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में आयोजित किया गया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रंग मल्हार टीम जिला संरक्षक एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजना त्यागी एवं ucbeo, मदन लाल पारीक प्रधानाचार्य कमलेश गौतम टीम मल्हार के प्रतिनिधि एवं कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार पारीक रंगीला मीडिया 24 के संपादक सुरेश बिहारी के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना करके कार्यक्रम शुरुआत की गई। उल्लेखनीय है की इस अंतर्राष्ट्रीय रंग मल्हार कार्यक्रम की शुरुआत 16 वर्ष पूर्व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जयपुर के कलाकार डॉक्टर विद्यासागर उपाध्याय की संकल्पना एवं उनके द्वारा संकल्पित इस कार्यक्रम की परिकल्पना को साकार रूप में परिवर्तित किया अब कार्यक्रम की ख्याति दिनों दिन देश-विदेश में बढ़ती जा रही है

रंग मल्हार के संस्थापक श्री विद्यासागर जी उपाध्याय

क्योंकि एक ही दिन देश एवं विदेश में सभी कलाकारों द्वारा विभिन्न ऑब्जेक्ट पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मौका मिलता है अब तक ऑब्जेक्ट के इन विभिन्न माध्यमों में लालटेन ,मोटर गाड़ी, साइकिल ,बिजणी , टी-शर्ट , थैला ,चाय की केतली ,ऐप्रीन आदि माध्यमों को कैनवस के रूप में उपयोग लिया गया इस वर्ष इस थीम को बढ़ाते हुए, प्रकृति के संरक्षण एवं जैव विविधता एवं लुप्त होती भारतीय परंपराओं का नमूना मिट्टी का तवा को चित्र अंकन हेतु कैनवास के रूप में उपयोग लिया गया इस कलात्मक प्रदर्शन में कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले सभी आयु वर्ग के कलाकारों द्वारा अपनी भावनाओं को विभिन्न रंगो तुलिका एवं रेखाओं के माध्यम से अभिव्यक्त किया गया इसमें प्रमुख रूप से जैव विविधता जन संरक्षण वन संरक्षण एवं लुप्त होती लोक सांस्कृतिक परंपराओं मांडना आलेखन शिक्षा की अलख जगाना स्वच्छता ग्लोबल वार्मिंग आदि विषयों को सम्मिलित करते हुए अपने मन के भावों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया l कार्यक्रम में स्थानीय प्रभारी प्रभु लाल नोगीया श्रीमती नविता गौतम, अभिनव त्रिपाठी, बबलू महावर उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसोट राजेश पायलट स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राएं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदसेन श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं स्वतंत्र कलाकारों ने अपनी-अपनी तरह से चित्रों के माध्यम से अपने मानवीय संवेदना एवं भावनात्मक रूप को सादृश्य रूप में परिणत किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा भाग लेने वाले को सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखने में अपने अमूल्य योगदानकर्ताओं कल संरक्षण के इस अभियान को और जन-जन को जोड़ने पर जोर दिया कार्यक्रम केंद्र में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया तथा कल के क्षेत्र में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

Cricket Score

Live Poll

Are You Satisfied Rangila Media24