मालगाडी पटरी से उतरी
बिनोरी भैरुवास रेलवे स्टेशन पर मालगाडी पटरी से उतरी
इंजन के सामने गौ वंश आने से हुई घटना
एक बोगी पटरी से उतरी
मौके पर पहुंचे डीआरएम
रेलवे ने किया ट्रैक को दुरस्त
लालसोट. दौसा-गंगापुर सीटी रेलवे ट्रैक पर बीती रात्रि करीब साढे 10 बजे एक मालगाडी पटरी से उतर गई। जानकारी के अनुसार बीती रात्रि को बनोरी भैरुवास रेलवे स्टेशन के पास मालगाडी के सामने गौ वंश आ गया और यह गौ वंश इंजन में फंस गया, जिसके चलते इंजन के पीछे स्थित बोगी पटरी से उतरी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जयपुर डीआरएम भी पहुंचे और हाथो हाथो मौके पर पटरी से उतरी बोगी को दोबारा ट्रक पर चढा कर मालगाडी को लालसोट स्टेशन के लिए रवाना किया गया है। रेलवे के अनुसार करीब 5 घंटे बाद ट्रैक को सुबह साढे तीन बजे दुरस्त कर दिया गया एवंंं पटरी से उतरी बोगी को लालसोट स्टेशन पर रोक कर मालगाडी को दौसा के लिए रवाना कर दिया गया है।