शीतल जल मंदिर का लोकार्पण
लालसोट. भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा द्वारा परिषद स्थापना दिवस के अवसर पर शहर की पुरानी अनाज मंडी में शीतल जल मंदिर की स्थापना की गई। राजेंद्र प्रसाद गर्ग तथा समाजसेवी भानु प्रकाश चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस मौके पर दोनो अतिथियों ने भारत विकास परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए इसे एक पुण्य कार्य भी बताया।
पूर्व अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा इससे शहर में अब तक चार शीतल जल मंदिर की स्थापना की जा चुकी है, यह जल मंदिर अग्रवाल समाज एवं राजेंद्र प्रसाद विनोद कुमार गर्ग डिडवाना वालों सहयोग से स्थापित किया गया है। सेवा गतिविधि संयोजक लोकेंद्र जैन ने आगंतुक अतिथियों का आभार जताया। अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने भी संस्था के सामाजिक कार्यों को अनुकरणीय बताया। पूर्व पालिका उपाध्यक्ष महेंद्र जैन ने बेसहारों के तुम सहारा बनो, पौंछ दो उनके आसूं बड़े प्यार से, जख्म कैसा भी हो ,दर्द कैसा भी हो ,उनपे मलहम लगाओ बड़े प्यार से कविता की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम का संचालन परिषद की स्थानीय शाखा के अध्यक्ष अमित बड़ाया ने किया।