डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती स्थानीय बड़ाया धर्मशाला स्थित विधायक कार्यालय पर लालसोट विधायक रामविलास मीणा के मौजूदगी में मनाई गई।
इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि की गई तथा मिष्ठान वितरित किया गया। विधायक रामविलास मीणा, डॉक्टर शंभू कुईवाला, अभिनव त्रिपाठी आदि वक्ताओं ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अनिल बुर्जा, पूर्व चेयरमैन जगदीश सैनी, रुप सिंह बेपलावत, भागचंद सैनी, मनोज भट्ट, संजय कोराका, बाबूलाल बिहारीपुरा, भारत भट्ट, दीपक बोहरा, विनोद कोराका, दीपक सेंडुलाई, प्रहलाद शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Post Views: 349