लालसोट ब्लड सेंटर का उद्धाटन , संत नित्यानंद महाराज ने किया उद्घाटन, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन

लालसोट. शहर के नवजीवन हॉस्पिटल द्वारा आपातकालीन परिस्थितियों में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शहर के गंगापुर रोड़ पर रविवार को ब्लड सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। ब्लड सेंटर का उद्घाटन जगद्गुरु एवं श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा अद्वैत आश्रम के संत नित्यानंद महाराज के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर संत नित्यानंद महाराज ने कहा कि यह ब्लड सेंटर क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे दुर्घटना, प्रसव, ऑपरेशन एवं गंभीर रोगों से पीडि़त मरीजों को तत्काल लाभ मिलेगा। उन्होंने युवाओं और सामाजिक संगठनों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील भी की। डायरेक्टर डॉ. भागीरथ मीणा ने बताया कि शहर के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह एकमात्र ब्लड बैंक सुविधा उपलब्ध हो गई है, पहले मरीजों को रक्त के लिए दूर-दराज के शहरों में जाना पड़ता था, सेंटर में आधुनिक उपकरणों के साथ सुरक्षित तरीके से रक्त संग्रह, जांच और भंडारण की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर सेवा निवृत आईएएस बीएम मीना, पूर्व वायस चेयरमैन पुरुषोत्तम जोशी, महेन्द्र जैन, बाबूलाल हाडा एडवोकेट, अनिल बैनाड़ा, बृजमोहन नगरियावास एवं दिनेश जागिड समेत कई प्र्रबुद्ध जन भी मौजूद रहे।
