लालसोट परशुराम मंदिर में विश्व कल्याणार्थ हेतु श्रावण मास में चल रही अखंड रामायण पाठ कार्यक्रम का आज समापन हुआ।
हवन कार्यक्रम में परिवार सहित धर्म प्रेमियों ने भाग लिया। आचार्य श्री भगवान् जी शर्मा एवं धीरज शर्मा द्वारा हवन कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। साथ ही कन्या भोजन का करवा कर उनसे आशीर्वाद लिया गया । इस अवसर पर सीताराम जी पुरोहित झोपड़ियां दिनेश महर्षि डीडवाना ,पंडित श्याम जी शर्मा , गोविन्द सहाय शर्मा बगड़ी,जयप्रकाश शर्मा मेहरावड, पंडित कल्याण शर्मा, नंद कुमार पांखला, सियाराम शर्मा,राजेंद्र शर्मा डोब घनशयाम अनाड़ी आदि उपस्थित रहे।
Post Views: 111