लालसोट चंद्रेश्वर नाथ महादेव मंदिर में हुआ भारतीय सेना को समर्पित हनुमान चालीसा पाठ
अनुराग सेवा संस्थान लालसोट के 31 वर्ष पूर्ण होने पर संस्थान द्वारा *”अनुराग -31″* के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न 31 कार्यक्रमों में शामिल 3100 सामूहिक संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ तृतीय शनिवार की सायं श्री चन्द्रेश्वर महादेव मन्दिर लालसोट मे सम्पन्न हुआ।अनुराग सेवा संस्थान व चन्द्रेश्वर महादेव मन्दिर मण्डल लालसोट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह हनुमान चालीसा पाठ राष्ट्रीय एकता व द्वारा भारतीय सेना को समर्पित है जो हमारे देश के जवानों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सीताराम निर्झरना, विष्णु योगी, शुभम जोशी, सर्वेश पारीक, चिरंजी महावर, राम किशोर हरियाणा के मधुर कण्ठों से वाद्य यंत्रों की मधुर धुन के साथ श्री गणेश वंदना से प्रारंभ हुए संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ में सभी ने सामूहिक रूप से लय में लय मिला मंत्र मुग्ध हो कर पाठ किया।
संस्थान द्वारा प्रत्येक शनिवार को सायं आठ बजे विभिन्न देवालयों में संगीतमय सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान सचिव श्याम सुन्दर चौण्डियावास ने गायक कलाकारों का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर चन्द्रेश्वर मंदिर मण्डल अध्यक्ष नंद किशोर ढंड, सन्तोष लिवाली, शंभू जैन, ललित चतुर्वेदी, राम बाबू गुप्ता, गिर्राज सेडूलाई, धर्मेन्द्र जैन, मनोज भट्ट, जय प्रकाश जोशी, लल्लू जागा, महेश पाराशर, विष्णु जोशी, राजेन्द्र वैष्णव, नाथू प्रजापत, आयुष पारीक, कपिल शर्मा, शुभम पारीक, मयंक गढ अमावरा, सियाराम शर्मा सहित कई महिला पुरुष सहित अनेकों महिला पुरुषों ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया