लालसोट खटवा रोड़ के सौन्दर्यकरण की तैयारियां शुरू , पुलिस की मौजूदगी में हटाए अतिक्रमण

लालसोट. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा के तहत नगर परिषद द्वारा शहर के खटवा रोड़ के सौन्दर्यकरण की तैयारियां शुरू हो गई है। नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सोनू बिनोरी के प्रयासों से खटवा रोड़ पर बसे गाडिया लुहार परिवारों को विस्थापित करने के बाद शुक्रवार को इस क्षेत्र से अस्थायी अतिक्रमण भी हटाने की कार्रवाई की गई। शुक्रवार अपराह्न मौके पर आयुक्त नवरत्न शर्मा, सभापति प्रतिनिधी सोनू बिनोरी एवं थानाधिकारी श्रीकिशन मीना पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे। इस दौरान जेसीबी से अस्थायी अतिक्रमणों को हटाया गया एवं रोड़ पर खड़े रहने वाले ठेलों व जीपों को भी रोड़ पर खड़ा नही रहने के निर्देश दिया।
Post Views: 394
