लालसोट अशोक शर्मा राजकीय विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय ग्रीन -ग्रोथ स्किल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

लालसोट शहर की पीएम श्री श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसोट में सत्र 2025-26 की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर से संबद्धता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए सतत विकास एवं ग्रीन ग्रोथ स्किल अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य मोहन उपाध्याय ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से सतत विकास और ग्रीन ग्रोथ के सिद्धांतों को आत्मसात कर आवश्यक कौशल का विकास करने का एक प्रभावी माध्यम है जिससे विद्यार्थियों में आवश्यक कौशलों का विकास होता है।
प्रतियोगिता प्रभारी श्री बाबूलाल शर्मा ने बताया की आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों के नाम निम्न प्रकार से है
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीष कुमार बैरवा रा.उ.मा.विद्यालय शिवसिंहपुरा , द्वितीय स्थान सलौनी महावर महात्मा गांधी रा.विद्यालय खोहरा पाड़ा, आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनीजा बानो महात्मा गॉंधी रा. वि. खोहरापाड़ा,द्वितीय स्थान लक्ष्य जांगिड़ पीएम श्री श्री अशोक शर्मा रा.उ.मा.विद्यालय लालसोट, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चिराग जांगिड़ महात्मा गॉंधी रा. वि. खोहरा पाड़ा ,द्वितीय स्थान नरसी लाल मिरोठा पीएम श्री श्री अशोक शर्मा रा.उ.मा.वि.लालसोट, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यश बिंदोरिया रा.उ.मा.विद्यालय डिडवाना एवं द्वितीय स्थान सपना मीना पीएम श्री श्री अशोक शर्मा रा.उ.मा.विद्यालय लालसोट ने स्थान प्राप्त किये।
इस अवसर पर राजेंद्र कुमार शर्मा, प्रकाश चंद बैरवा, संतोष जांगिड़, निर्मला गुप्ता ,राकेश कुमार जैन, मुकेश कुमार गुप्ता, अविरल खंडेलवाल, कृष्ण कुमार पारीक, राजेश शर्मा ,अभिषेक शर्मा आदि ने प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया।
