Home » Blog » लालसोट। थोक सब्जी विक्रेता व आढ़तियों के मनमाना टैक्स वसूलने के विरोध में फुटकर फल सब्जी विक्रेताओं ने SDM को दिया ज्ञापन। धरने की दी चेतावनी

लालसोट। थोक सब्जी विक्रेता व आढ़तियों के मनमाना टैक्स वसूलने के विरोध में फुटकर फल सब्जी विक्रेताओं ने SDM को दिया ज्ञापन। धरने की दी चेतावनी

Facebook
Twitter
WhatsApp

फुटकर सब्जी विक्रताओं ने दिया एसडीएम व मंडी सचिव को ज्ञापन थोक विक्रेता व आढ़तियों पर मनमाना टैक्स वसूल का आरोप

लालसोट शहर में फल सब्जी के फुटकर विक्रेताओं ने बुधवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय व कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय पर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इस दौरान फुटकर विक्रेताओं थोक विक्रेताओं व आढ़तियों पर मनमाना टैक्स वसूलने का आरोप लगाते हुए एसडीएम मंडी समिति सचिव को ज्ञापन भी सोपे।

 अध्यक्ष नाथूलाल सैनी की अगुवाई में दिए ज्ञापन में कहा है कि लालसोट फल एवं सब्जी थोक मण्डी में आढतियों एवं थोकविक्रेताओं द्वारा व्यापारियों से मन माना टेक्स वसूला जा रहा है जो सरासर गलत है। थोक मण्डी में कई व्यापारी बेचे गये माल का बिल नहीं देते है माल का बिल देने में आना कानी करते है ।नगद एवं उधार देचे गये माल का बिल देना सुनिश्चित करें। ज्ञापन में कहा है कि सब्जी मण्डी में फल-सब्जी को थोक मण्डी में केवल थोक का ही व्यापार होना चाहिए जबकि आड़तिये एवं थोक विक्रेता खेरूज में भी माल बेचते है जो गलत है  थोक व्यापारी एवं आड़तियों थोक मण्डी में खेरूज (रिटेल) में माल नहीं बेचें। ज्ञापन में कहा है कि माप तौल विभाग द्वारा मण्डी के सभी कांटो की जाच करवाई जावे थोक मण्डी में वारदाना की काट जयपुर मण्डी के नियम के आधार पर नहीं देकर कम दी जाती है। तथा कई वारदाना की काटते ही नहीं हे जो गलत है। फल एवं सब्जी थोक मण्डी में दुकानदार अपने-अपने माल भरे वाहनो को दुकान के सामने खड़े करके माल बेचते है तथा माल को रास्ते के बीच में रख कर माल बेचते है जिस से छोटे व्यापारियों को आवा जाही एवं मण्डी से माल बाहर लाने में बहुत बड़ा अवरोध पैदा होता है और कई बार झगडें की सम्भावना बन जाती है। ऐसे में गाल रखने की सीमा तय होनी चाहिए। उलंघन करने पर जुर्माना वसूला जाये। खाली केरिट का मन माना किराया एवं कीमत वसूली जाती है। तथा अलग-अलग दुकानदारों के अलग नियम बना रखे है। जो गलत है। फुटकर विक्रेताओं ने कहा है कि इन्ही मांगो को लेकर 04.03.2025 को एक ज्ञापन सचिव महोदय कृषि उपज मण्डी समिति लालसोट को दे चुके है  उपरोक्त मांगो का 3 दिवस में निवारण किया जाए अन्यथा मण्डी गेट पर धरना करके फल-सब्जी व्यापार को बन्द करवाना हमारी मजबूरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

Cricket Score

Live Poll

Are You Satisfied Rangila Media24