लकड़ी चिराई संघ लालसोट एवं वन विभाग ने लालसोट जिला हॉस्पिटल में लगाए 101 पौधें
लालसोट. हरियाली तीज के मौके पर हरियालो राजस्थान के तहत रविवार को राजकीय जिला हॉस्पिटल परिसर में वन विभाग एवं लकड़ी चिराई संघ के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला हॉस्पिटल में पूजा अर्चना के बाद पौधारोपण की शुरुआत की गई, जहां रेंजर रामकिशन मीना, पीएमओ डॉ. राजकुमार सेहरा, लकड़ी चिराई संघ अध्यक्ष जगदीश स्वामी, राजेश गुर्जर, रामवतार बोहरा, अमित स्वामी, फोरेस्टर भागचंद शर्मा, भगवान सहाय, डॉ. अनुराग दैमन, डॉ लक्ष्मी चंद मीना, डॉ संजय पामेचा, डॉ विष्णु गुप्ता, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ तपेंद्र, डॉ जितेंद्र डोरिया, डॉ आशीष, डॉ टीकम, डॉ साक्षी कुमावत और फिजियोथैरेपिस्ट महमूद जिलानी,नर्सिंग ऑफिसर हरिसिंह, जगदेव, राजेश, ललतेश और दुर्गेश कई चिकित्सा कर्मियों, वन कर्मियों एवं लकड़ी चिराई संघ के सदस्यों ने 101 पौधे लगाए गए।
Post Views: 577