रूबी पारीक को राष्ट्रीय मिलेनियर फार्मर अवार्ड 2025 से किया सम्मानित।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के मेला ग्राउंड में 7 से 9 दिसंबर तीन दिवसीय वैश्विक किसान सम्मेलन का आयोजन नेशनल न्यूज़ कृषि जागरण एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में देश से जाने-माने कृषि वैज्ञानिक, कृषि से संबंधित एग्री स्टार्टअप, कृषि कंपनियां, प्रगतिशील किसान, नवाचारी किसान, शोधकर्ता किसान, प्राकृतिक एवं जैविक खेती पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान, सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईसीएआर के महानिदेशक डॉ एम एल जाट रहे। यह सम्मान भारत सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी द्वारा प्रदान किया गया, इस दौरान मंच पर कृषि जागरण के संस्थापक एवं एडिटर- इन-चीफ एम. सी. डोमिनिक और कृषि जागरण की मैनेजिंग डायरेक्टर शाइनी डोमिनिक भी उपस्थित रही। यह सम्मान रूबी पारीक के प्राकृतिक खेती से किए गए नवाचार एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए एवं स्वस्थ समाज और राष्ट्र निर्माण में की गई पहल के लिए राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया। रूबी पारीक का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय मंच से बार-बार दौसा का नाम आना मेरे लिए बड़ी गर्व की बात है ।
