राज्य सरकार के हरित राजस्थान योजना, हरियालो राजस्थान व एक पेड़ मां के नाम के तहत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजौली में कुल 1700 पौधों का छात्र-छात्राओ व स्टाफ में वितरण किया वह राजौली मोक्षधाम पर 51 पौधे लगाए।
कार्यक्रम मैं प्रधानाचार्य रामनिवास मीणा ने बताया कि मानव जीवन के लिए शुद्ध पर्यावरण का होना आवश्यक है इसके लिए पौधे लगाकर उनकी देखभाल अवश्य करें हर व्यक्ति को प्रतिवर्ष कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाने चाहिए जन्मदिन हो या शादी की वर्षगांठ पौधे लगाकर उसे यादगार बनाना चाहिए ,पौधों की सार संभाल विद्यालय स्टाफ ने ली इस अवसर पर शिवराज मीणा ,विष्णु अग्रवाल, विजय कुमार शर्मा, अशोक शर्मा, गुलाब मीणा, सुरेश मीणा, सुमित्रा शर्मा, ममता सांवरिया, मंजू खंडेलवाल ,वंदना शर्मा, मृदुलका पाराशर , सुनीता मीणा सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे
Post Views: 436