घाटेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर सोमवार को तीन दर्जन से अधिक महिलाएं कावड़ लेकर पहुंची , किया जलाभिषेक
महिला कावड़ यात्रियों का जत्था ब्याई माता के मंदिर के पवित्र सरोवर से जल लेकर भगवान शंकर के जयकारों के बीच शोभायात्रा के रुप में मंदिर पर पहुंची, इस दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। घाटेश्वरनाथ मंदिर पर पहुंचने पर अमित शर्मा एडवोकट की अगुवाई में पुष्प वर्षा की गई एवं सभी महिलाओं ने कावड़ के जल से भगवान का जलाभिषेक किया।
Post Views: 460