मण्डावरी थाना पुलिस ने किया किशनपुरा चोरी का खुलासा, दो और आरोपी गिरफ्तार मण्डावरी थाना पुलिस ने किशनपुरा गांव में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पहले से चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
थानाधिकारी घासीराम ने बताया कि 15 जून की रात करीब 1 बजे अज्ञात चोरों ने एक मकान के कमरे में रखे लोहे के बक्से को चोरी कर लिया था। बक्से में 2 कनकती (कंगन) चांदी के, 4 जोड़ी पायजेब, 1 सोने का जन्तर, 2 जोड़ी चांदी के कड़े, 3 चांदी के सिक्के, 1 चांदी की माला, 30 हजार रुपये नकद, और महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे जमीन के कागजात, आधार कार्ड व बैंक पासबुक रखी हुई थी।
पुलिस ने इस मामले में अब सुरेन्द्र कुमार सोनी पुत्र मदनमोहन निवासी पतासा गली, गंगापुरसिटी और शेरसिंह उर्फ शेरु पुत्र राजाराम सैनी निवासी कांकर रैती, थाना सदर गंगापुरसिटी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी घासीराम के नेतृत्व में एएसआई हरिराम, कैलाश चंद, और मदनलाल शामिल रहे। पुलिस अन्य संलिप्त आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है और चोरी के सामान की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।