Home » Blog » बिछ्या नदी पर जारी एनीकट निर्माण केे दौरान ढही मिट्टी, तीन मजदूर दबे आधा घंटे तक चले रेसक्यू अभियान के बाद तीनों मजदूरों को निकाला बाहर

बिछ्या नदी पर जारी एनीकट निर्माण केे दौरान ढही मिट्टी, तीन मजदूर दबे आधा घंटे तक चले रेसक्यू अभियान के बाद तीनों मजदूरों को निकाला बाहर

Facebook
Twitter
WhatsApp

बिछ्या नदी पर जारी एनीकट निर्माण केे दौरान ढही मिट्टी, तीन मजदूर दबे
आधा घंटे तक चले रेसक्यू अभियान के बाद तीनों मजदूरों को निकाला बाहर

 लालसोट: क्षेत्र में बिछ्या नदी पर जारी एनीकट निर्माण कार्य के दौरान शनिवार दोपहर मिटï्टी ढहने से तीन मजदूर दब गए। घटना के बाद हाथों हाथ शुरू किए गए रेसक्यू अभियान के बाद तीनों मजदूरों को मिट्टी से सकुशल बाहर निकाल लिया। थानाधिकारी मदनलाल मीना ने बताया कि शनिवार दोपहर एनीकट कार्य के दौरान मिट्टी ढह गई, जिसमें वहां काम रहे जगदीश पुत्र दिवान सिंह राजपूत उम्र 38 साल,विशाल पुत्र पुरुषोत्तम जाति राजपूत उम्र 20 साल एवं गोपाल पुत्र रामेश्वर जाति राजपूत उम्र 24 साल निवासी रेलवे फाटक के पास मनिया थाना मनिया जिला धौलपुर मिट्टी में दब गए। इसी दौरान साथ ही काम कर रहे मजदू्रों के चिल्लाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन भी मौके पर जा पहुंचे, एवं रामगढ पचवारा थाना पुलिस भी जा पहुंची। पोकलेन व जेसीबी मशीन और मजदूरों की मदद से हाथों हाथ रेसक्यू अभियान भी शुरू कर दिया गया। आधा घंटे के दौरान तीनों मजदूरों को बाहर निकाल कर, रामगढ पचवारा उप जिला हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हे उपचार के बाद छुट्टी दे दी। जानकारी मिलने पर एसडीएम बीएन मीना भी हॉस्पिटल पहुंचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

Cricket Score

Live Poll

Are You Satisfied Rangila Media24