अनुराग – 31 महोत्सव में 61 पितृविहीन बालकों को पाठ्य सामग्री वितरित, 31 पीपल का पौधारोपण तुलसी आदि के 600 पौधे वितरित
अनुराग सेवा संस्थान के स्थापना के इक्तीस वर्ष पूर्ण होने पर संस्थान द्वारा “अनुराग -31” के अन्तर्गत आयोजित 31 विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुरा में 61 पिता विहीन बालक बालिकाओं को पाठ्य सामग्री वितरित की गई वहीं पर्यावरण संरक्षण माह के अन्तर्गत 31 पीपल के पौधौं का पौधारोपण व तुलसी सहित अन्य 600 से अधिक पौधे वितरित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण मीना ने कहा कि कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी है। गुरुवाणी अमृत के समान है। शिक्षा के साथ साथ श्रेष्ठ संस्कारों से ही श्रेष्ठ व्यक्तित्व बनता है।
नगर परिषद लालसोट की सभापति श्रीमती पिंकी सोनू चतुर्वेदी ने कहा कि प्रकृति और प्राणी परमात्मा के अंश है। इनकी सेवा परमात्मा की सेवा के समान है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भगवान शर्मा ने कहा कि संस्थान सामाजिक सरोकारों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इनके द्वारा किए जा रहे सभी कार्य प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर संस्थान सचिव श्याम सुन्दर शर्मा ने संस्थान का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संस्थान द्वारा विगत 31 वर्षों में आयोजित की गई गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का ब्योरा प्रस्तुत किया
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण माह के अन्तर्गत 31 पीपल के पौधा लगाए गये व घर घर तुलसी अभियान के अन्तर्गत 300 तुलसी व 300, अन्य पौधों का वितरण किया गया।
प्रधानाचार्य रत्तीराम मीना ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन गोपाल बोहरा ने किया।
इस अवसर पर एसीबीओ विनोद नौनिहाल, पर्यावरण संरक्षण माह के कार्डिनेटर श्रीकान्त सेडूलाई, ,घर घर तुलसी अभियान के समन्वयक अविनाश रिवाली , प्रधानाचार्य रमेश मीना, रामनारायण मीणा, संदीप महावर, मनोज मीना, बनवारी बैरवा, रिंकी शर्मा, मोहन मीना, रामसहाय मीना, धर्मेन्द्र अग्रवाल, गोपाल चौधरी, सुशीला जाट, पवन बैरवा, राजेश सैनी, हुकम गुर्जर, गिर्राज मीणा, अनोफ मीना, सरोज कुमावत, मुकेश प्रजापत हंसराज मीना, धर्मेन्द्र तिवाड़ी, अनिल सेन, सियाराम शर्मा सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।