प्रकाश निर्झरना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित, 6 मतों से अशोक चौधरी को हराया , उपाध्यक्ष पद पर कृष्ण गोपाल गौतम, सचिव पद पर ओमप्रकाश सैनी व कोषाध्यक्ष पद पर बृजपाल रछौया रहे विजयी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रेम प्रकाश चौधरी ने की चुनाव परिणाम की घोषणा
लालसोट. दी बार एसोसिएशन के चुनाव में प्र्रकाश शर्मा निर्झरना अध्यक्ष चुने गए है। शुक्रवार को न्यायालय परिसर में संपन्न हुए चुनावों में 99 मतदाताओं में से 96 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रेम प्रकाश चौधरी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर प्रकाश शर्मा निर्झरना 6 वोट से विजयी हुए हैं। मतगणना में प्र्रकाश निर्झरना को 37, अशोक कुमार चौधरी को 31, कमलेश सैनी प्रथम को 18 एवं प्रकाश डिडवाना को 9 मत मिले, जबकि एक मत निरस्त पाया गया। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर कृष्ण गोपाल गौतम 7 मतों से विजयी रहे हैं। मतगणना में कृष्ण गोपाल गौतम को 51, मोहित कुमार शर्मा को 44 एवं मोतीलाल योगी को 1 मत मिले हैं, इसी तरह सचिव पद पर ओम प्रकाश सैनी 28 वोट से विजयी रहे हैं। ओमप्रकाश सैनी को 62 एवं सुरेंद्र महावर को 34 मत मिले हैं। कोषाध्यक्ष पर बृजपाल रछौया 27 मतों से विजयी रहे हैं। मतगणना में बृजपाल रछौया को 61 एवं पंकज कुमार शर्मा को 34 मत मिले, जबकि 1 मत नोट, को मिला है। परिणाम जारी करने के बाद सभी विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और विजयी प्रत्याशियों का। माला पहनकर स्वागत किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुस्तकालय सचिव पद पर सूरज कुमार शर्मा, सांस्कृतिक सचिव चंद्र प्रकाश शर्मा एवं कार्यालय मंत्री विष्णु कुमार कटारा एक- एक ही नामांकन प्राप्त होने पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके है।
