नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि के सहयोग से खटवा रोड़ पर बसे 7 परिवारों को किया विस्थापित, सभी परिवारों को दी 20-20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता


लालसोट. शहर के खटवा रोड़ पर पंचायत समिति कार्यालय के पास बीते करीब 20 सालों से अस्थाई निवास बनाकर रहने वाले गाड़ियां लोहार परिवारों को नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सोनू बिनोरी की समझाइश व सहयोग के बाद गुरुवार को कृपा सागर बालाजी के पास स्थित गाड़ियां लोहार बस्ती में अस्थाई रूप से विस्थापित कर दिया है। सोनू बिनोरी ने बताया कि पंचायत समिति कार्यालय के बगल मेें बीते करीब 15 सालों से गाडिया लुहारों के 7 परिवार रह रहे थे, इनके निवास से रोड़ पर हमेशा दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता था एवं इनके परिवार के बालकों की भी जान जोखिम में रहती थी। सभी सात परिवारों को समझाईश के बाद कृपा सागर बालाजी के पास गाडिया लुहार बस्ती में फिलहाल अस्थायी रुप से बसाया गया। गुरुवार दोपहर को सभी परिवारों को उनके अस्थायी आवास के लिए 20-20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी गई है, जिसके बाद सभी परिवार नगर परिषद प्रतिनिधी सोनू बिनोरी का आभार जताते हुए अपने आवास को यहां से हटा लिए।
