धूमधाम से होगा श्री नीलकंठ महादेव देवगिरी दौसा के तीन दिवसीय श्रावण महोत्सव का आयोजन
दौसा शहर की देवगिरि पहाड़ी पर स्थित जन-जन के आराध्य भगवान नीलकंठ महादेव के श्रावण महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाएगा। 3 दिवसीय इस महोत्सव में प्रथम दिन 27 जुलाई रविवार को बाबा नीलकंठ महादेव की फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी और सभी भक्तों के द्वारा सामूहिक भव्य सांयकालीन महा-आरती की जाएगी। इसके बाद प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रात्रि जागरण में विभिन्न भजनों पर प्रस्तुतियां दी जाएगी एवं भजनों के साथ स्वर-लहरियां बिखेरी जाएगी। द्वितीय दिवस 28 जुलाई सोमवार को लक्खी मेले का आयोजन होगा जिसमें दूर दूर से भक्तगण बाबा के दरबार मे आकर माथा टेकेंगे। तृतीय दिवस दिनांक 29 जुलाई मंगलवार की शाम देवगिरी की तलहटी में स्थित बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर से श्री नीलकंठ महादेव की डोल शोभायात्रा निकलेगी जो पुराने शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए देर रात पुनः बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंचेगी। श्री नीलकंठ महादेव धर्मसेवा समिति के अध्यक्ष रोशन जोशी ने बताया कि आयोजन से जुड़ी तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बाबा के इस त्यौहार में सभी धर्मप्रेमी बन्धु सादर आमंत्रित किया गया हैं