*जागा समाज ने किया रेखा देवी सैनी का सम्मान*
टोडा ठेकला जागा बस्ती के पास भैस चराने वाली हेमलता देवी को जंगली सुअर के चुंगल से छुड़ाने वाली रेखा देवी सैनी का रविवार को जागा समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित किया गया। स्वयं की जान को जोखिम में डालकर दुसरी महिला की जान बचाने बाली बहादुर महिला के जज्बे की चर्चा समाज में बनी रही।
वंशलेखक जागा समाज के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष सवाई सिंह जागा पांचोली, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार रमेशचंद जागा नयाबास, बस्सी तहसील उपाध्यक्ष श्यामलाल जागा पाटन, गंगापुर तहसील अध्यक्ष रामसिंह जी जागा गंगापुर, गिरधारी लाल जी, विनोद जी, छितरमल जी, महेंद्र जी, खेमराज जी टोडा ठेकला,रामचरण जी नगरियावास, रमेश जी खारली, रमेश चंद जागा नयाबास, मनभरी देवी पांचोली,उगन्ती देवी , राजकुमारी देवी टोडा ठेकला समेत कई पदाधिकारी रविवार को दोपहर जागा बस्ती स्थित रेखा देवी पत्नी धनश्याम सैनी के निवास स्थान पर पहुंचे। जिसमें उनके परिवार में मूलचंद, महादेव, महेश,लोकेश, गंगा देवी, कैलाशी देवी, केशन्ता देवी सैनी की उपस्थिति रही।
पदाधिकारीयों ने उनके रेखा देवी के उत्कृष्ट व साहसी कार्य की प्रशंसा करते हुए मां सरस्वती का प्रतीक चिन्ह देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया।
हाल ही में कुछ दिन पहले टोडा ठेकला के जंगलों में भैंस चरा रही हेमलता देवी को एक जंगली सुअर ने हमला कर बुरी तरह से घायल और जख्मी कर दिया तो पास ही के खेतों में काम कर रही रेखा देवी सैनी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए 15 मिनट तक जंगली सुअर से संघर्ष कर करते हुए हेमलता देवी की जान बचाई और एम्बुलेंस के जरिए लालसोट अस्पताल में भी पहुंचाया।