गुमशुदा वृद्ध का शव 26 दिन बाद पहाड़ों में मिला, बेटी के ससुराल आया था वृद्ध माधो कीर , बोली उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत लाखनपुर के डूंगरी गांव निवासी है वृद्ध

लालसोट. सवाई माधापुर जिले की बोली उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत लाखनपुर के डूंगरी गांव निवासी वृद्ध माधो कीर पुत्र बलदेव कीर उम्र 80 वर्र्ष का शव रविवार को खारीवाड़ा गांव के पहाड़ी क्षेत्र में मिला है। यह वृद्ध 26 दिन से गुमशुदा था, जो कि लालसोट उपखण्ड के डिगो बनासड़ी गांव में अपनी बेटी के पुलिस के अनुसार वृद्ध की थोड़ी दिमागी हालत भी कमजोर थी, 18 नवंबर को बेटी के परिवार के अन्य सदस्य बारात में चले गए, इस दौरान माधो कीर भी बिना बताए वहां से रवाना हो गया। वृद्ध के लापता होने पर परिजनों ने 25 नवंबर को लालसोट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रविवार को गांव के ग्वालों ने परिजनों को खारीवाड़ा की पहाड़ी पर जूतियां, गमछा और चटिया पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे, जहां पहाडिय़ों में वृद्ध का शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया है।
