अधीनस्थ न्यायालय में न्याय कर्मचारियों की कैडर पुनर्गठन के मामले को लेकर लालसोट न्यायालय के सभी कर्मचारीगण मंगलवार को भी सामूहिक अवकाश पर रहे।
सभी कर्मचारियों ने न्यायालय में धरना प्रदर्शन कर सरकार से कैडर पुनर्गठन की मांग शीघ लागू करने की मांग की। इस अवसर परश्री बाबूलाल शर्मा बृजमोहन महावर प्रभाकर सैनी विजय प्रकाश पारीक महेश जी मौर्य विनोद मीणा दीनदयाल महावर लोकेश, विकास kumar अशोक मीणा बनवारी लाल मीणा इंद्राज मीणा इंदिरा सेकंड बलराज जितेंद्र सुश्री पूजा सुश्री प्रिया सहित समस्त कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे
Post Views: 369