मूंगफली बीज के लिए 07 सैंपल रिकार्ड अपूर्ण मिलने पर 02 विक्रेताओं को जारी किए कारण बताओ नोटिस
लालसोट
शुक्रवार को दौसा कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम ने लालसोट , मंडावरी स्थित कृषि आदान विक्रेताओं के विक्रय परिसरों एवं गोदामों का सघन निरीक्षण कर मूंगफली बीज के 07 नमूने लिए गए ।
सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) दौसा अशोक कुमार मीना ने बताया की कृषि आदान विक्रेताओं को क्षेत्र के किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद ,बीज, दवाई समय पर निर्धारित दर पर उपलब्ध कराने के आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। अनियमितता करने वाले खाद – बीज विक्रेताओं के खिलाफ उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985, कीटनाशक अधिनियम 1968, बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 के तहत कानूनी का
र्यवाही की जावेगी। निरीक्षण के दौरान मीना ने किसानों को सलाह दी की केवल पंजीकृत विक्रेताओं से ही खाद -बीज खरीदे एवं खाद -बीज खरीदते समय संबंधित पंजीकृत फर्म से बिल अवश्य लेवे। यदि किसी विक्रेता द्वारा अनियमितता की जा रही है तो किसान इस संबंध में कृषि विभाग के अधिकारियों को तुरन्त सूचित करें ताकि ऐसे विक्रिताओं के खिलाफ नियमानुसार कठोर कानूनी कार्रवाई की जा सके । निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड अपूर्ण मिलने पर 02 खाद- बीज विक्रेताओं को मौके पर ही कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। इस दौरान कृषि अधिकारी दौसा वरुण शर्मा ,रामजीवन मीना, श्यामलाल बुनकर , सहायक कृषि अधिकारी शिवकुमार मीणा , राहुल कुमार मीणा ,कृषि पर्यवेक्षक राम किशोर मीना एवं कई किसान मौजूद रहे।