राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय लालसोट में नई किरण नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार मीणा ने कहा कि नशा किसी एक व्यक्ति, समाज अथवा राष्ट्र विशेष के लिए ही नहीं बल्कि पूरी मानव जाति के लिए गंभीर खतरा है। इसलिए नशा मुक्ति अभियान में शामिल होकर हमारे समाज को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करें।
राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री राम खिलाड़ी मीणा ने बालिकाओं को स्वयं, परिवार व समाज को नशा मुक्त करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि नशा हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, अतः हमें इससे राष्ट्र को मुक्त करने के लिए जागरूकता अभियान चलाना है डॉ राजेश कुमार मीणा सहायक आचार्य इतिहास ने भी नशा मुक्ति पर छात्राओ को प्रेरित किया। नशा मुक्ति शपथ में महाविद्यालय की छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने का संकल्प लिया ।